Song Details
तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का
तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का
है बदनसीबी हमारी सनम
न मिल सका प्यार आपका
तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का
है बदनसीबी हमारी सनम
न मिल सका प्यार का
[तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का] x 2
किसको भला दोष दें
क़िस्मत की सब बात है
सब ज़ोर उसका चले
अपने ना कुछ हाथ है
कैसे काटूं मैं ये ज़िन्दगी
तेरे बिना सजना
[तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का] x 2
मैं तो नहीं पर मेरा
साया तेरे साथ है
बाहों में तेरी सनम
मेरी ही सौगात है
तेरे मिलन को तड़पता हूँ मैं
अब हर घड़ी दिलरुबा
[तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का] x 2
काँटों का जंगल लगे
साथी ये दुनिया मुझे
यादों में तू है बसा
कैसे भुलाऊँ तुझे
काटे कटे ना ये ज़िन्दगी
तेरे बिना साजना..
[तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का] x 2
है बदनसीबी हमारी सनम
न मिल सका प्यार आपका
तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का
तेरी दोस्ती से मिला है
मुझे एक तोहफ़ा प्यार का
हो एक तोहफ़ा प्यार का
हाँ एक तोहफ़ा प्यार का
Teri Dosti Se Lyrics in Hindi
Song Title:
|
Teri Dosti Se |
Movie:
|
Pyaar Ka Saaya |
Singers:
|
Asha Bhosle, Kumar Sanu |
Lyrics:
|
Sameer |
Music:
|
Nadeem-Shravan |
Label:
|
Venus Records |